आओ महावीर के आदर्शों पर चलें
हैदराबाद।
साध्वी त्रिशलाकुमारी जी के सान्निध्य में महावीर जन्म कल्याणक कार्यक्रम निजाम कॉलेज ग्राउंड में जैन सेवा संघ की महिलाओं के मंगलाचरण से हुआ। हैदराबाद महिला मंडल ने स्वागत गीत का संगान िकया। कार्यक्रम में सभी संप्रदाय के साधु-संत एवं साध्वीवृंद उपस्थित थे। श्री जैन सेवा संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअल ऑनलाइन उपस्थित होकर कार्यक्रम की बधाई दी।
साध्वी त्रिशला कुमारी जी ने कहा कि भगवान महावीर के संदेश तब भी अनुकरणीय थे और अब भी उनकी उतनी ही जरूरत है। उन्होंने कहा कि महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत और आदर्शों का हमारे जीवन में अवतरण होगा तभी जन्म कल्याणक मनाने की सार्थकता हो सकेगी। तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के अध्यक्ष सुरेश सुराणा कार्यक्रम के संयोजक के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभा, महिला मंडल, तेयुप के सदस्यों के साथ रैली के रूप में साध्वीश्री कार्यक्रम स्थल तक पहुँचे।
साध्वीश्रीजी का रात्रिकालीन कार्यक्रम दुलीचंद नाहटा के निवास स्थान पर भक्ति संध्या का रखा गया। नितिन और विपिन ने अपने परिवार और टीम के साथ सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। संगायक महेंद्र डागा पर संतोष ने अपने गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अच्छी संख्या में उपस्थिति रही।