भगवान महावीर जन्म कल्याणक के आयोजन

संस्थाएं

भगवान महावीर जन्म कल्याणक के आयोजन

मदुरै

स्थानीय तेरापंथ भवन में तेरापंथ सभा के तत्त्वावधान में आयोजित महावीर जयंती के कार्यक्रम में साध्वी उज्ज्वलप्रभाजी ने कहा कि भारत की पुण्य धरा पर अध्यात्म के आलोक का अवतरण हुआ। वह समुज्ज्वल अलौकिक आभा आज भी जन-जन के मानस को आलोकित कर रही है। भगवान महावीर की आभा चारित्रिक उज्ज्वलता प्रखर तप, साधना एवं अनाबाध ज्ञानधारा की प्रतीक थी। साध्वी अनुप्रेक्षाश्री जी ने कहा कि भगवान महावीर प्रेरणा के पुंज थे। साध्वी सन्मति प्रभाजी ने कहा कि भगवान महावीर विराट व्यक्तित्व के महानायक थे। साध्वी प्रबोध यशा जी ने अपनी भावांजलि एक गीत के माध्यम से प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या मंडल के मंगलाचरण से हुआ। स्वागत भाषण तेरापंथ सभा अध्यक्ष जयंतीलाल जीरावला, तेयुप की गीतिका, कोयंबटूर से पधारे सभा अध्यक्ष प्रेमचंद सुराणा, कुंभकोनम से धर्मीचंद छलानी, महिला मंडल की गीतिका, कोयंबटूर से उपासिका सुशीला बाफना, मंत्री आरती रांका, मदुरै महिला मंडल एवं ज्ञानशाला द्वारा नाटक के द्वारा प्रस्तुति। तेरापंथ सभा मीडिया प्रभारी अशोक जीरावला, जैन समाज से डूंगरचंद श्रीश्रीमाल, पांडिचेरी से कनक सुराणा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन मधु पारख एवं महिला मंडल मंत्री दीपिका फुलफगर ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन सभा के मंत्री धीरज दुगड़ ने किया। बाहर से पधारे पदाधिकारियों का सभा द्वारा सम्मान किया गया। साध्वीश्री जी के मंगलपाठ से कार्यक्रम संपन्न हुआ।