भगवान महावीर जन्म कल्याणक के आयोजन
दक्षिण मुंबई
शासनश्री साध्वी विद्यावती जी ‘द्वितीय’ एवं सहवर्तिनी साध्वी प्रियंवदा जी के सान्निध्य में भगवान महावीर का जन्म कल्याणक दिवस मनाया गया। साध्वीश्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्रोच्चार के पश्चात छनक कच्छारा ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। स्थानीय तेरापंथी सभा के अध्यक्ष गणपतलाल डागलिया ने स्वागत वक्तव्य दिया। आचार्य महाप्रज्ञ विद्यानिधि फाउंडेशन के अध्यक्ष शासनसेवी किशनलाल डागलिया ने भगवान महावीर के आदर्शों पर प्रकाश डाला।
साध्वी ऋद्धियशा जी ने वक्तव्य एवं साध्वी मृदुयशाजी ने कविता के माध्यम से विचार व्यक्त किए। तेरापंथ महिला मंडल एवं ज्ञानशाला द्वारा प्रस्तुत दी गई। साध्वी प्रियंवदा जी ने कहा कि भगवान महावीर जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर थे।
तेरापंथ महिला मंडल, ताराचंद बरलोटा, नरेंद्र बरमेचा, तेयुप, तेममं, देवेंद्र डागलिया, भावना धाकड़, राजश्री कच्छारा आदि ने विचार व्यक्त किए। तेरापंथ किशोर मंडल ने भगवान महावीर के आदर्शों पर प्रकाश डाला। महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल के चेयरमैन एस0के0 जैन ने स्कूल के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर दक्षिण मुंबई के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। तेरापंथी सभा के मंत्री दिनेश धाकड़ ने मुक्तक प्रस्तुत किए। आभार ज्ञापन तेयुप के अध्यक्ष पूरन चपलोत ने किया। संचालन सासध्वी प्रेरणाश्री जी ने किया।