भगवान महावीर सत्य के महान उपासक थे

संस्थाएं

भगवान महावीर सत्य के महान उपासक थे

भीम।
भगवान महावीर के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में तेरापंथ भवन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। साध्वी प्रांजलप्रभाजी, साध्वी रुचिप्रभाजी व साध्वी गौतमप्रभाजी के सान्निध्य में आयोजित हुए कार्यक्रम का मंगलाचरण सिद्धि कोठारी ने किया।
साध्वी रुचिप्रभाजी व साध्वी गौतमप्रभाजी ने गीत के संगान से वातावरण को महावीरमय बना दिया। भगवान महावीर की अभ्यर्थना स्वरूप आयोजित इस जन्म कल्याणक कार्यक्रम में साध्वी प्रांजलप्रभाजी जी ने कहा कि भगवान महावीर सत्य के महान उपासक थे, सत्य के पर्याय थे। उन्होंने कहा कि संसार में जो महावीर के बताए धर्म को मानने वाले हैं, जैन हैं वे भी महावीर के पदचिÐों पर चलने का संकल्प करें, उनके द्वारा प्रतिपादित अहिंसा, अपरिग्रह और अनेकांत के मार्ग पर चलने का संकल्प लें तो दुनिया की तस्वीर बदल सकती है।
कार्यक्रम का संचालन तेयुप, भीम अध्यक्ष महेंद्र कोठारी ने किया।
प्रभातफेरी व जुलूस
कार्यक्रम से पूर्व सकल जैन समाज द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। प्रभातफेरी में साध्वीश्री ने कहा कि आज का दिन आत्मचिंतन, आत्म जागरण का दिन है। हम आत्मावलोकन करें कि हम प्रभु महावीर को केवल मानते हैं या प्रभु महावीर की मानते भी हैं। साध्वीश्री जी ने समता के पुरोधा भगवान महावीर के जीवन को सामने रखकर अनुकूल व प्रतिकूल परिस्थितियों में समभाव रखने की प्रेरणा दी।