निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

संस्थाएं

निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

बेंगलोर।
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस के उपलक्ष्य में निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप चामराजपेट स्थित मराठा हॉस्टल के प्रांगण में जैन युवा संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहयोग के रूप में आयोजित किया गया। कैंप के अंतर्गत निःशुल्क ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर व किडनी फंक्शन टेस्ट किए गए। अभातेयुप महामंत्री पवन मांडोत ने कैंप की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की। मुनि अर्हत कुमार जी, मुनि भरत कुमार जी व मुनि जयदीप जी ने कैंप का अवलोकन किया।
कुल 382 लाभार्थियों ने कैंप का लाभ लिया। तेयुप अध्यक्ष विनय बैद, उपाध्यक्ष रंजीत राखेचा, भेरूलाल पोकरना, मंत्री प्रवीण बोहरा, सहमंत्री विवेक मरोठी, प्रदीप चोपड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेश संचेती, एडीसी प्रभारी रजत बैद, अंगुडी संयोजक संदीप चोपड़ा, राजाजीनगर संयोजक रोहित कोठारी, सुधीर पोकरना सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित थे।