नूतन कॉम्प्लेक्स उद्घाटन

नूतन कॉम्प्लेक्स उद्घाटन

इचलकरंजी।
असाडा निवासी, इचलकरंजी प्रवासी मनोज कुमार, भविष्यकुमार संघवी के नूतन कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ जैन संस्कार विधि द्वारा अभातेयुप संस्कारक विकास सुराना और पंकज जोगड़ ने विधि-विधानपूर्वक मंत्रोच्चार के साथ करवाया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा, तेयुप, महिला मंडल परिवार की सदस्यों की उपस्थिति रही। तेयुप अध्यक्ष मुकेश ने मनोज को बधाई प्रेषित की।