नामकरण संस्कार
पर्वत पाटिया।
गंगाशहर निवासी, पर्वत पाटिया प्रवासी अखेचंद बच्छावत के सुपुत्र हनुमान-ज्योति बच्छावत के प्रांगण में कन्या का जन्म हुआ, जिसका नामकरण संस्कार जैन विधि से संस्कारक धर्मचंद सामसुखा, मनीष कुमार मालू एवं सहयोगी के रूप में पवन बुच्चा, श्रेयांस बुच्चा ने संपूर्ण विधि द्वारा संपन्न करवाया। तेयुप अध्यक्ष चंद्रप्रकाश परमार ने बच्छावत परिवार एवं संस्कारकों के प्रति आभार ज्ञापित किया तथा नामकरण पत्रक व मंगलभावना पत्रक भेंट किया।