भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिवस
भुवनेश्वर।
मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में स्थानीय तेरापंथ भवन में सकल जैन समाज के द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर नवापाड़ा के विधायक राजेंद्र ढोलकिया, तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष मनसुख सेठिया आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति के अनमोल रत्न थेµभगवान महावीर। वे ऋषि परंपरा के उज्ज्वल नक्षत्र थे। वे ज्योतिर्धर, महामहिम, महाशक्ति के महाश्रोत थे।
मुनि कुणाल कुमार जी ने सुमधुर गीत का संगान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेंद्र ढोलकिया ने महावीर जयंती की शुभकामना देते हुए कहा कि भगवान महावीर के आदर्शों को याद करें और जीवन में अपनाने का प्रयास करें। महासभा के अध्यक्ष मनसुख सेठिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान महावीर की समता अखंडित थी। वे कष्टों में भी विचलित नहीं हुए।
इस अवसर पर प्रकाश बेताला, तेरापंथी सभा के अध्यक्ष बच्छराज बेताला, तेयुप के अध्यक्ष विवेक बेताला, तेममं की अध्यक्षा मधु गीड़िया, तेरापंथ भवन समिति के अध्यक्ष सुभाष भूरा ने अपने विचार व्यक्त किए। ज्ञानशाला के बच्चों व प्रशिक्षिकाओं ने भगवान महावीर के उपसर्गों पर नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम का शुभारंभ तेममं की युवतियों ने महावीर अष्टकम से किया। तेरापंथ कन्या मंडल व तेयुप के सदस्यों ने गीतों का संगान किया। आभार ज्ञापन तेरापंथ सभा के मंत्री पारस सुराणा ने व संचालन मुनि परमानंद ने किया। अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।