मंगलभावना समारोह

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह

मदुरै।
साध्वी उज्ज्वलप्रभाजी का 17 दिवसीय प्रवास विविध प्रसंगों के साथ जुड़ा प्रवास रहा। साध्वीश्री जी ने मंगलभावना के अवसर पर कहा कि जीवन में कभी ऐसे क्षण या अवसर आते हैं जिस क्षण या अवसर को प्राप्त कर जीवन को नई दिशा प्राप्त होती हैं चेतना का ऊर्ध्वारोहण होता है। साधु-साध्वियों की सन्निधि, उनके प्रवचन, उनके दर्शन प्राप्त कर कईयों ने अपने जीवन को अध्यात्ममय बनाया है।
साध्वी अनुप्रेक्षाश्री जी ने कहा कि मनुष्य जन्म प्राप्त करना सौभाग्य है, वह सौभाग्य शतगुणित होता है जो मनुष्य जन्म का मूल्यांकन करता हुआ सजग रहता है। इससे पूर्व मंगलभावना समारोह में कोमल जीरावला ने मंगलाचरण, तेरापंथ सभा अध्यक्ष जयंतीलाल जीरावला, तेयुप मंत्री राजकुमार नाहटा, महिला मंडल अध्यक्ष नयना पारख, मधु पारख, सभा सहमंत्री गौतम गोलेच्छा, लक्ष्य जीरावला, कोमल जीरावला, पुलिकत बोकड़िया, नवदीप संकलेचा, महिला मंडल गीतिका एवं जैन समाज से डूंगरचंद श्रीमाल आदि ने अपनी भावना व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन कन्या मंडल पूर्व संयोजिका मीठी गोलछा ने किया।