अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन
हैदराबाद
साध्वी निर्वाणश्री जी के सान्निध्य में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ। अमीचंद दसानी के निवास पर कार्यक्रम का प्रथम चरण प्रारंभ हुआ। साध्वी निर्वाणश्री जी ने कहा कि योग की प्रक्रिया शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का संवर्धन करती हैं। आज हम योग के कुछ विशेष प्रयोग कर रहे हैं, जो विशषत: उपयोगी हैं।
इस अवसर पर साध्वीश्री जी ने महाप्राण ध्वनि एवं जप का अनूठा प्रयोग करवाया। साध्वी डॉ0 योगक्षेमप्रभा जी
ने योग के प्रयोग करवाने से पूर्व कहा कि योग प्रत्येक क्रिया में कौशल का अपर नाम है। साध्वीश्री जी ने ब्रेन एंपावरमेंट, स्मृतिवर्धन, एकाग्रता प्राप्ति, तनावमुक्ति आदि कई छोटे-छोटे मनभावन प्रयोग करवाए। साध्वीश्री गमन योग पूर्वक
दसानी निवास से सहयोग कुटीर हनुमानमल नखत के यहाँ पधारीं। एक शांत जुलूस के साथ योग का जीवंत प्रयोग किया
गया। सहयोग कुटीर में आभ्यंतर योग का द्वितीय चरण प्रभावक रूप से परिसंपन्न हुआ।
तेरापंथी सभा के मंत्री सुशील संचेती ने योग दिवस की शुभकामनाएँ दी। नवीन दसानी ने अपने निवास पर शैयात्तर लाभ प्रदान करने हेतु सभी साध्वियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की व योग दिवस की मंगलकामनाएँ दी।
योगेश नखत ने साध्वीश्री जी के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। समागत सभी भाई-बहनों को धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में वरिष्ठश्रावक अमीचंद दसानी, नवीन दसानी, विकास दसानी, हनुमानमल नखत, योगेश नखत, सभा के मंत्री सुशील संचेती, सभा के परामर्शक बाबूलाल सुराणा, ज्ञानशाला की क्षेत्रीय संयोजक
सीमा दसानी, ज्ञानशाला विभाग से सुनील बोहरा, अनिल बोहरा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।