अणुव्रत समिति: राहत सामग्री वितरण

संस्थाएं

अणुव्रत समिति: राहत सामग्री वितरण

नगाँव।
अणुव्रत समिति, नगाँव द्वारा बाढ़ की विभीषिका झेल रहे ग्राम्य अंचल के लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। नगाँव के विधायक रूपक शर्मा ने अणुव्रत समिति के अध्यक्ष छतर सिंह जैन से बाढ़ से जूझ रहे लोगों की सहायता की अपील की। उनकी इस अपील पर अणुव्रत समिति ने नगाँव जिले के पश्चिम जला, रंगथली आदर्श गाँव, जलाह बेबेजिया गाँव, पाखिमोरिया गाँव, रंथोली राजाभेटी गाँव में 250 परिवार के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। अणुव्रत समिति के सभी सदस्यों ने इस कार्य के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष छतर सिंह जैन, मोहनलाल नाहटा, सरदार देवेंद्र सिंह सहमी, लक्ष्मीपत चोरड़िया, इंदर बोथरा सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित थे। समिति के सचिव संजय बोथरा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। इस अवसर पर जितुमोनी बोरा, जिला पंचायत प्रेसिडेंट मृदुल फूलन बोरा, निपुल शर्मा, रिआजुल हक ने सहयोग दिया।