अच्छी संगति से जीवन का उत्थान संभव
कटक।
मुनि जिनेश कुमार जी का एक दिवसीय प्रवास चावलिया गंज स्थित कंदोई ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुआ। जहाँ ऑफिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों के मध्य जीवन उत्थान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि सत्संग से जीवन का उत्थान संभव है। अच्छी संगति व्यक्ति के कल्याण का निमित्त बन सकती है। कार्य के प्रति निष्ठा, मालिक पर भरोसा, व्यवहार में प्रामाणिकता, नशामुक्ति, क्रोध पर नियंत्रण, सदाचार आदि सूत्र जीवन के उत्थान के लिए आवश्यक हैं। मुनि कुणाल कुमार जी ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किया। मुनिश्री के पदार्पण पर कंपनी के मालिक गणेश कंदोई ने अपना सौभाग्य बताते हुए स्वागत किया। इस अवसर पर सुरेश कमाणी, मोहनलाल सिंघी, दिनेश जोशी ने गीत व अपने विचार व्यक्त किए। माणक पुगलिया ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर ऑफिस के कर्मचारियों के अतिरिक्त मारवाड़ी समाज के गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित थे। मुनिश्री की प्रेरणा से अनेक व्यक्तियों ने नशामुक्ति का संकल्प लिया।