नूतन गृह प्रवेश

नूतन गृह प्रवेश

सूरत।
बम्बोरा (राजस्थान) निवासी, सूरत प्रवासी गणेश लाल मेहता के सुपुत्र कांतिलाल मेहता के नूतन गृह प्रवेश का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से संस्कारक धर्मचंद सामसुखा, मनीष कुमार मालू, मीठालाल भोगर ने सानंद संपन्न करवाया। मेहता परिवार स्थानकवासी है। गणेशलाल, कांतिलाल व उनके सभी परिजनों ने जैन संस्कार विधि को वर्तमान समय में सुगम एवं उपयोगी बताया। सभी का आभार ज्ञापन किया। तेयुप, सूरत की ओर से मंगलभावना पत्रक व मंगलकामना पत्र भेंट किया गया।