नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ
अहमदाबाद।
बाबूलाल पृथ्वीराज बागरेचा के नूतन प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से करवाया गया। संस्कारक विजय छाजेड़ एवं दीपक संचेती ने मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ विधि संपादित करवाई। परिषद की ओर से मंगलभावना पत्रक भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक दीपक संचेती एवं विजय छाजेड़ ने किया।