विवाह संस्कार
टालीगंज।
कोलकाता प्रवासी स्व0 निर्मल कुमार रायजादा के सुपुत्र श्रेयांस एवं तिनसुकिया, आसाम प्रवासी शंकरदास की सुपुत्री रुमा का विवाह जैन संस्कार विधि से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र एवं मंगलपाठ से हुआ। अभातेयुप के संस्कारक महेंद्र दुगड़, नवीन बागरेचा एवं पंकज आंचलिया ने विधि-विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार द्वारा इस विवाह संस्कार को संपन्न करवाया। परिषद के मंत्री ज्ञानवीर डागा द्वारा परिवारजनों का आभार ज्ञापन किया गया। अध्यक्ष अरिहंत घोड़ावत ने परिषद की ओर से नव दंपति को मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया।