साध्वीप्रमुखा मनोनयन के अवसर पर मन के भाव
साध्वी मधुबाला
तेरापंथ धर्मसंघ के 9वें साध्वीप्रमुखा विश्रुतविभाजी का मैं अभिनंदन करती हुं , अभिवंदन करती हंु। आचार्यप्रवर ने आपश्री पर अत्यधिक विश्वास और कृपा कर आपश्री को साध्वीप्रमुखा बनाया है। आपश्री की अपनी साधना, प्रबुद्ध व्यक्तित्व है। आपश्री के लिए मैं यही शुभकामना करती हुं कि आपश्री युगों-युगों तक धर्मसंघ की सेवा करते रहें। आपश्री के कुशल नेतृत्व में साध्वी समाज विकास की नई ऊंचाई का स्पर्श करे। आपश्री हमारी साधना समाधि का ध्यान रखते हुए शासन माता जैसे ही हमारी सार संभाल करते रहें। आपश्री के प्रति मंगल कामना।