साध्वीप्रमुखा मनोनयन के अवसर पर मन के उद्गार
महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी द्वारा साध्वी प्रमुखा पद पर आपकी नियुक्ति साध्वी समाज के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। आचार्य प्रवर ने आपके व्यक्तित्व एवं कर्तृत्व का समायोचित और सटीक मूल्यांकन कर साध्वी समाज को एक विशिष्ट उपहार दिया है। आपकी जागृत संयम चेतना मितभाषिता, ज्ञानाराधना और निष्पृहता अभिवन्दनीय है। मनोनयन के पावन अवसर पर हम आपकी अभिवंदना करते है। आपकी विशेषताएं साध्वी समाज में सक्रांत हो और साध्वियों के विकास के लिए नये आयाम प्रदान करती रहें। गुरु दृष्टि की आराधना करती हुई आर्यप्रवर के विश्वास को सफल बनाती रहे प्रसन्नता के इन मंगल क्षणों में हम आपकी वर्धापना करते हैं।