भक्ति संध्या का आयोजन
पर्वत पाटिया।
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप द्वारा तेरापंथ के 11वें पट्टधर, महातपस्वी, युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण जी के 49वें दीक्षा दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इसके अंतर्गत महाश्रमणोस्तु मंगलं (भव्य भक्ति संध्या) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई। तेयुप भजन मंडली द्वारा विजय गीत गाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य गायक रितेश मालू, दिल्ली ने संघीय गीतों के माध्यम से समा बांधा। परिषद के गायक पारस गोलछा ने अपने गीतों से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। परिषद के भजन मंडली से प्रशांत मुणोत व विमल रांका ने अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में अभातेयुप से सीपीएस के सहप्रभारी कुलदीप कोठारी, तेयुप परामर्शक अनिल चौधरी, सभाध्यक्ष कमल पुगलिया, मंत्री भगवती परमार, संगठन मंत्री प्रदीप गंग, तेयुप उपाध्यक्ष-प्रथम प्रदीप पुगलिया, उपाध्यक्ष-द्वितीय दिलीप चावत, सहमंत्री विनय जैन, तेयुप सदस्य, सभा सदस्य, महिला मंडल, किशोर मंडल एवं श्रावक समाज की उपस्थिति रही।