मंगलभावना समारोह का आयोजन
भुवनेश्वर
मुनि डॉ0 ज्ञानेंद्र कुमार जी के सान्निध्य में मुनि जिनेश कुमार जी के 108 दिवसीय प्रवास की संपन्नता पर मंगलभावना समारोह का आयोजन तेरापंथ भवन में तेरापंथी सभा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुनि डॉ0 ज्ञानेंद्र कुमार जी ने कहा कि मुनि जिनेश कुमारजी का मंगलभावना कार्यक्रम रखा गया है। उनका चतुर्मास कटक घोषित है। हम स्वयं उन्हें कटक पहुँचाने जाने वाले हैं। उन्होंने खुद पुरुषार्थ से बहुत कुछ अर्जित किया है। मुनि मोहनलाल जी स्वामी से संस्कार, सार-संभाल, कार्य करने की शैली ग्रहण की है। मैं उनके स्वस्थ रहते हुए चतुर्मास मंगलकारी बने, ऐसी मंगलकामना करता हूँ। मुनिश्री ने संत त्रय के प्रति मंगलभाव व्यक्त किया। इस अवसर पर मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि साधुओं के विहार को प्रशस्त माना गया है। भुवनेश्वर में 108 दिन का प्रवास बहुत ही शासन प्रभावना वाला रहा। अनेक प्रभावक कार्यक्रम आयोजित हुए। भुवनेश्वर वासियों को चतुर्मास का भरपूर लाभ उठाना है। सभी से खमतखामणा करते हुए मंगलकामना व्यक्त करता हूँ। इस अवसर पर मुनि परमानंद जी, मुनि विमलेश कुमार जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया, तेरापंथी सभा के अध्यक्ष बच्छराज बेताला, तेयुप अध्यक्ष विवेक बेताला, तेममं अध्यक्षा मधु गीड़िया, लक्षा-भव्या पुगलिया, दिव्यांक गोलछा, ऋषभ बेताला, मुन्नी देवी बेताला, सपना बैद, ललिता सुराणा, तेयुप सदस्य, अंजलि मालू, जितेंद्र बैद, महिला मंडल सदस्याओं आदि ने गीत व वक्तव्य के माध्यम से मंगलभावनाएँ प्रकट की। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र बेताला ने किया। इस अवसर पर मुनि पदम कुमार जी, मुनि कुणाल जी एवं श्रद्धालुगण अच्छी संख्या में उपस्थित थे।