आचार्यश्री महाश्रमण जी के जन्मोत्सव, पटोत्सव एवं दीक्षा दिवस के आयोजन

संस्थाएं

आचार्यश्री महाश्रमण जी के जन्मोत्सव, पटोत्सव एवं दीक्षा दिवस के आयोजन

हिरियूर
तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें पट्टधर आचार्यश्री महाश्रमण जी के 49वें दीक्षा दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इसके अंतर्गत महाश्रमणोस्तु मंगलम् के रूप में मुनि रश्मि कुमार जी के सान्निध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुनिश्री द्वारा नमस्कार महामंत्रोच्चारण से हुआ। तत्पश्चात ‘¬ हृीं श्रीं महाश्रमण गुरवे नमः’ का जप किया गया। महिला मंडल, हिरियुर द्वारा महाश्रमण अष्टकम् से मंगलाचरण किया। तेयुप अध्यक्ष नरेश तातेड़ ने स्वागत वक्तव्य दिया। मुनि रश्मि कुमार जी ने कहा कि 11 साल की उम्र में मोहन मुदित आचार्यश्री महाश्रमण जी ने धर्मसंघ में एक कीर्तिमान स्थापित किया। हम सौभाग्यशाली है कि प्रारंभ से आज तक गौरवशाली आचार्यों का नेतृत्व मिलता रहा। मुनि प्रियांशु कुमार जी ने कहानी के माध्यम से श्रद्धा, समर्पण की प्रेरणा दी। तेरापंथ सभा, विजयनगर के अध्यक्ष राजेश चावत ने मुनिश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। मुनि रश्मि कुमार जी लगभग 3000 किलोमीटर चलकर इस चातुर्मास के लिए आए हैं, यह सबसे बड़ा पदयात्रा है। इस अवसर पर महासभा सदस्य रमेश चौपड़ा, यूकेटीएस अध्यक्ष जयंतीलाल चौपड़ा, सभाध्यक्ष दीपचंद चौपड़ा, धनराज तातेड़, अभातेयुप से तेजराज चौपड़ा, विजयनगर तेयुप अध्यक्ष अमित दक, महिला मंडल अध्यक्षा प्रेम भंसाली, सुमित्रा बरड़िया, महिला मंडल, मुनि प्रियांशु कुमार जी के संसारपक्षीय माताजी कांताजी नौलखा आदि द्वारा वक्तव्य, गीतिका के माध्यम से युवा दिवस पर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर हिरियुर श्रावक समाज के साथ-साथ विजयनगर, चित्रदुर्ग, होसपेट, होसदुर्ग, तुमकुर आदि क्षेत्रों से श्रावकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन देवराज चौपड़ा ने किया।