आचार्यश्री महाश्रमण जी के जन्मोत्सव, पटोत्सव एवं दीक्षा दिवस के आयोजन
साउथ हावड़ा
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप द्वारा आचार्यश्री महाश्रमण जी का 49वें दीक्षा दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के संगान के साथ हआ।
तेयुप अध्यक्ष बिरेंद्र बोहरा ने बताया कि आचार्यश्री महाश्रमण जी के दीक्षा दिवस को तेरापंथ समाज द्वारा प्रति वर्ष युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। परिषद के प्रबुद्ध विचारक अशोक कोठारी ने अपनी भावना व्यक्त की। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष एवं परिषद के प्रबुद्ध विचारक सुशील गीड़िया, उपाध्यक्ष लक्ष्मीपत बाफना ने अपनी भावांजलि रखी। अणुविभा के मीडिया प्रभारी पंकज दुधेड़िया, निवर्तमान अध्यक्ष पवन बैंगाणी, महिला मंडल खुशबू दुगड़, शशि नाहर, जयश्री सुराणा, परिषद के ने अपनी भावना व्यक्त की। प्रबुद्ध विचारक संजय नाहटा, संस्थापक अध्यक्ष राजेश दुगड़ की उपस्थिति रही। श्राविका समाज से विक्टोरिया बैद ने अपने भाव व्यक्त किए। महाश्रमणोस्तु के अंतर्गत प्रेरणा पाथेय का कार्यक्रम साउथ कोलकाता में विराजित साध्वी स्वर्णरेखा जी के सान्निध्य में कोलकाता हावड़ा की सभी परिषदों का संयुक्त रूप से आयोजित हुआ, जिसमें परिषद के युवकों द्वारा गीतिका प्रस्तुत की। परिषद के मंत्री गगनदीप बैद ने सभी का आभार ज्ञापन किया। स आचार्यश्री महाश्रमण जी के 49वें दीक्षा दिवस के अवसर पर साध्वी स्वर्णरेखा जी के सान्निध्य में तेयुप द्वारा 49 नेत्रदान संकल्प पत्र युवाओं और श्रावकों द्वारा संकल्पित करवाकर अभातेयुप के राष्ट्रीय नेत्रदान सह-प्रभारी सुनील दुगड़, शाखा प्रभारी नरेंद्र छाजेड़ सहित उपस्थित सभी अभातेयुप साथियों को भेंट दिया गया। इस अवसर पर तेयुप के अध्यक्ष बिरेंद्र बोहरा ने साध्वीश्री जी को वंदना कर संकल्प पत्र के विषय में अवगत कराया। निवर्तमान अध्यक्ष पवन बैंगानी, उपाध्यक्ष ज्ञानमल लोढ़ा, मंत्री गगनदीप बैद, संगठन मंत्री सुमित बैद, कोषाध्यक्ष विजयराज पगारिया, नेत्रदान के संयोजक संदीप नाहर की उपस्थिति रही।