आचार्यश्री महाश्रमण जी के जन्मोत्सव, पटोत्सव एवं दीक्षा दिवस के आयोजन

संस्थाएं

आचार्यश्री महाश्रमण जी के जन्मोत्सव, पटोत्सव एवं दीक्षा दिवस के आयोजन

गंगाशहर
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप द्वारा तेरापंथ के 11वें पट्टधर आचार्यश्री महाश्रमण जी के 49वें दीक्षा दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इसके अंतर्गत महाश्रमणोस्तु मंगलम् का आयोजन किया गया। तेयुप मंत्री देवेंद्र डागा ने बताया कि परिषद द्वारा महाश्रमणोस्तु मंगलम् कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता, प्रेरणा पाथेय के अंतर्गत बच्चों द्वारा लघु नाटिका में भी सहभागिता दर्ज की गई। तेरापंथ समाज की विख्यात गायिका सोनल पिपाड़ा व सहयोगी गायिका दीक्षा पींचा ने संघीय गीतों के माध्यम से समा बांधा। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों राजेंद्र बोथरा, कोमल एकता पुगलिया, प्रियंका सांड व तेयुप भजन मंडली ने प्रस्तुतियाँ दी। परिषद के सहमंत्री भरत गोलछा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रायोजक सेठ चांदमल पानादेवी दफ्तरी चेरिटेबल ट्रस्ट के जयचंदलाल दफ्तरी का सम्मान जैन महासभा बीकानेर के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अमरचंद सोनी, बसंत नौलखा, तेयुप टीम व महिला मंडल ने किया। सोनल पिपाड़ा का सम्मान तेयुप, तेकिमं व महिला मंडल की टीम ने किया। स्थानीय कलाकारों का सम्मान तेयुप अध्यक्ष-मंत्री ने किया। कार्यक्रम में गंगाशहर, बीकानेर, भीनासर के श्रावक-श्राविकाएँ उपस्थित हुए। कार्यक्रम के पश्चात परिषद के मंत्री देवेंद्र डागा ने सभी का आभार ज्ञापन किया।