आचार्यश्री महाश्रमण जी के जन्मोत्सव, पटोत्सव एवं दीक्षा दिवस के आयोजन
जयपुर
आचार्यश्री महाश्रमण जी के 49वें दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में महाश्रमणोस्तु मंगलम् का आयोजन मुनि सुमति कुमार जी के सान्निध्य में अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप द्वारा भिक्षु साधना केंद्र में किया गया। मुनिश्री ने कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें पट्टधर युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण जी ने मात्र 12 वर्ष की अल्पायु में सम्यक्त्व दीक्षा ग्रहण कर अपना जीवन अध्यात्म को समर्पित कर दिया। आज संपूर्ण समाज गुरुदेव के दीक्षा दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाकर आनंदित महसूस कर रहा हैं परिषद के अध्यक्ष राजेश छाजेड़ ने सभी का स्वागत किया तथा अपने विचार व्यक्त किए।
महाश्रमणोस्तु मंगलम् भव्य भक्ति संध्या के क्रम में संगायक राजेश धाड़ेवा, प्रदीप बाफना, संगायिका सुधा दुगड़, निकिता दुगड़, पूर्वा व साक्षी बांठिया ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से ज्ञान, दर्शन, चारित्र एवं तप, मोक्ष मार्ग की साधना में संलीन गुरुदेव के नेतृत्व में तेरापंथ धर्मसंघ की प्रभावना जन-जन में बढ़ती रहे एवं हमारे जीवन में आपका आशीर्वाद सदैव बना रहे। मंत्री सुरेंद्र नाहटा ने मुनि सुमति कुमार जी एवं सहवर्ती अन्य चारित्रात्माओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए समागत धार्मिक परिवार के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम की संयोजना में संयोजक अविनाश छाजेड़ का श्रम उल्लेखनीय रहा।