तेरापंथी सभा का शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

तेरापंथी सभा का शपथ ग्रहण समारोह

सिकंदराबाद
तेरापंथी सभा का शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ साध्वी त्रिशला कुमारी जी के नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ प्रारंभ हुआ। मंगलाचरण नवीन छाजेड़ एवं अन्य साथियों ने सभागीत द्वारा किया। निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश सुराणा का वक्तव्य हुआ एवं निवर्तमान अध्यक्ष ने वर्तमान अध्यक्ष बाबूलाल बैद को शपथ दिलाई। बाबूलाल बैद ने अपने पदाधिकारियों, परामर्शदाताओं एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई। तत्पश्चात बाबूलाल बैद ने स्वागत भाषण में पूज्यप्रवर के प्रति कृतज्ञता एवं केंद्र द्वारा निर्देशित कार्यों को करने की अपनी भावना व्यक्त की।
साध्वीश्री जी द्वारा निर्देशित कार्यों को भी सभा द्वारा करने की भावना व्यक्त की। अध्यक्ष सुराणा एवं उनकी टीम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। तेयुप के अध्यक्ष प्रवीण श्यामसुखा, तेममं अध्यक्षा अनीता गीड़िया, टीपीएफ के मंत्री सुनील पगारिया, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष प्रकाश एच0 भंडारी, ज्ञानशाला परिवार की ओर से पूर्व आंचलिक संयोजिका अंजु बैद ने वर्तमान अध्यक्ष बाबूलाल बैद को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की। आनंद जैन भवन के चेयरमैन जीतमल बेताला, जैन तेरापंथ वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष महेंद्र भंडारी, जैन सेवा संघ एवं कई अन्य संस्थाओं से जुड़े हुए अशोक बरमेचा, सभा के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सुराणा ने अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की। रायपुर से समागत महासभा के छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय प्रभारी विनोद बरलोटा ने भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएँ दी।
साध्वी रश्मिप्रभाजी ने गीतिका के माध्यम से अपने भावों को व्यक्त किया। साध्वी कल्पयशाजी का भी वक्तव्य रहा। साध्वी त्रिशला कुमारी जी ने अपने वक्तव्य में नवगठित टीम के प्रति मंगलकामना करते हुए नया इतिहास रचने की प्रेरणा दी। आभार ज्ञापन मंत्री सुशील संचेती ने किया।