विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन
अहमदाबाद
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्त्वावधान में तेयुप, अहमदाबाद द्वारा विराट हास्य कवि सम्मेलन सरदार वल्लभभाई पटेल मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीपक संचेती एवं धीरज पोखरना ने सुमधुर मंगलाचरण से किया। तेयुप अध्यक्ष ललित बेगवानी ने स्वागत वक्तव्य प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि, आमंत्रित कविगणों एवं प्रांगण में विराजमान समस्त श्रोताओं का अभिवादन किया एवं कार्यक्रम से जुड़े संयोजकों, संपूर्ण टीम का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने अध्यक्षीय वक्तव्य के साथ अपनी विशेष शैली में काव्यपाठ करते हुए कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। विशेष अतिथि अभातेयुप महामंत्री पवन मांडोत ने अहमदाबाद परिषद की संगठन शक्ति की प्रशंसा करते हुए युवाओं में जोश भरा। प्रबुद्ध विचारक मुकेश गुगलिया ने अध्यक्ष ललित के कार्यकाल की सराहना करते हुए तेयुप टीम की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। तेयुप, अहमदाबाद द्वारा कार्यक्रम के प्रायोजकों एवं आमंत्रित कविजनों को सम्मानित किया गया। विराट हास्य कवि सम्मेलन में पधारे हास्य कवि बुद्धि प्रकाश दधीच, शंृगार रस कवियत्री अनामिका अम्बर, वीररस के कवि अशोक चरण, हास्य कवि शम्भू शिखर, कवि दीपक परिक एवं कवि पंकज फनकार ने वैविध्य सभर उत्कृष्ट काव्यों से हास्य से परिपूर्ण शमा बाँध कार्यक्रम में चार चाँद लगाए। कार्यक्रम के दौरान आगामी कार्यक्रम मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के बैनर अनावरण राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष पंकज घीया एवं मंत्री कपिल पोखरना ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक उपाध्यक्ष अरविंद संकलेचा, उपाध्यक्ष पंकज घीया, सहमंत्री गौतम बरड़िया, संगठन मंत्री विशाल भरसारिया, निरंजन गंग एवं दीपक संचेती के साथ कोषाध्यक्ष दिलीप भंसाली, कांति दुगड़ एवं दिलीप संकलेचा का विशेष
श्रम रहा।