कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग का दीक्षांत समारोह का आयोजन
राजाजीनगर
तेयुप द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का दीक्षांत समारोह जैन स्थानक राजाजीनगर में अभातेयुप राष्ट्रीय महामंत्री पवन मांडोत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
तेयुप द्वारा संचालित भिक्षु श्रद्धा स्वर टीम ने विजय गीत का संगान किया। अभातेयुप प्रबुद्ध विचारक दिनेश पोकरणा ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। महामंत्री पवन मांडोत ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पूरे देश में अब तक अभातेयुप के तत्त्वावधान में लगभग 70 से अधिक सीपीएस कार्यशाला आयोजित हुई है साथ ही तेयुप राजाजीनगर द्वारा संपादित कार्यों की सराहना करते हुए मंगलकामना संप्रेषित की। तेयुप अध्यक्ष मनोज मेहता ने स्वागत करते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की। सप्त दिवसीय कार्यशाला में प्रथम दो दिन का प्रशिक्षण जोनल ट्रेनर भव्य बोथरा द्वारा दो दिवसीय जोनल ट्रेनर खुशी गांधी द्वारा एवं आखिर के दो दिन नेशनल ट्रेनर रक्षा मांडोत ने विभिन्न भाषण कला को सिखाया। सभी 30 प्रतिभागियों ने अपने भाषण से उपस्थित श्रोताओं को ओत-प्रोत कर दिया। इसी के अंतर्गत नेशनल ट्रेनर रक्षा मांडोत ने विशेष 7 प्रतिभागियों की घोषणा की, जिनमें लता नवलखा, नीव वेदमूथा, श्रीनि कोठारी, संजय बाफना, प्रिंस चोरड़िया, चिराग बोहरा एवं दीया गन्ना रहे। आभार तेयुप मंत्री राजेश देरासरिया ने व्यक्त किया। कार्यशाला को सुव्यवस्थित आयोजन करने में कमलेश चोरड़िया, सचिन हिंगड़ एवं विमल गांधी का श्रम रहा। राजाजीनगर सभा अध्यक्ष रोशनलाल कोठारी, सीपीएस राष्ट्रीय प्रभारी सतीश पोरवाड़ की उपस्थिति रही। श्री वर्धमान जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष जम्बू दुगड़, मंत्री गौतम मेहता एवं प्रबंध मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। सभी अतिथिगण ने अपने विचार व्यक्त करते हुए तेयुप को मंगलकामना प्रेषित की। तेयुप के संस्थापक अध्यक्ष सुनिल बाफना, परामर्शक प्रवीण नाहर, सभा पूर्व मंत्री मदनलाल बोराणा, तेयुप विजयनगर नवमनोनीत अध्यक्ष श्रेयांस गोलेछा एवं अभातेयुप सदस्य अमित दक एवं संपूर्ण तेयुप राजाजीनगर के सदस्यों की उपस्थिति रही।