जन-कल्याण हेतु मिशन एम्पावरमेंट के कार्यक्रम देश भर में आयोजित

संस्थाएं

जन-कल्याण हेतु मिशन एम्पावरमेंट के कार्यक्रम देश भर में आयोजित

राजाजीनगर
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ टास्क फोर्स निरंतर रूप से मिशन एम्पावरमेंट के कार्यक्रम देश भर में कर रहा है। मिशन एम्पावरमेंट के इस कार्यक्रम में लोगों को मेडिकल आपदा से निपटने के गुर सिखाए जाते हैं। प्रशिक्षण के विभिन्‍न विषयोंब्लीडिंग, चोकिंग, फ्रैक्चर, त्वचा का जलना, लिफ्टिंग पर जन समाज को महत्त्वपूर्ण जानकारी दी जाती है।
जुलाई के प्रथम सप्ताह में सिलचर, राजाजीनगर, राजाराजेश्‍वरी नगर, हैदराबाद, रायपुर, मैसूर, कटक, भुवनेश्‍वर, हुबली, टी-दासरहल्ली, बैंगलुरु में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
उपरोक्‍त कार्यशालाओं में मुख्य ट्रेनर के रूप में हिमांशु डूंगरवाल, चिराग पामेचा, लोकेश जैन, श्रेणिक कुचेरिया एवं नवीन भंडारी ने सेवाएँ दी।
कार्यक्रम आयोजन में विपिन पितलिया एवं राकेश दक की विशेष भूमिका रही। तेरापंथ टास्क फोर्स लगातार जीवन रक्षक तकनीकों पर देश भर में कार्यक्रम कर रहा है जो मानवीय सेवा की तरफ बढ़ाया गया एक सराहनीय प्रयास है।
तेरापंथ टास्क फोर्स से जुड़ी जानकारी ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे डिजिटल प्लेटफार्म पर भी प्राप्त की जा सकती है। तेरापंथ टास्क फोर्स प्रभारी विकास बोथरा एवं मनीष पटावरी के अनुसार इस तरह के कार्यक्रमों से जुड़कर जीवन रक्षक तकनीकों को सीखा जा सकते है। प्राकृतिक आपदा-विपदा के समय स्वयं और जरूरतमंदों को तत्काल सहायता पहुँचाई जा सकती है।