पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण
अहमदाबाद।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण के प्रति जागरूकता दिखाते हुए सिग्नल वर्कशॉप साबरमती में अणुव्रत समिति अहमदाबाद, सेव-अर्थ ट्रस्ट, महावीर इंटरनेशनल मरूधर, तेरापंथ महिला मंडल, थली महिला मंडल के कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया। रेलवे के लोको पायलट संजय सूर्यबली, सेव अर्थ ट्रस्ट की समन्वयक संध्या यादव, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष सुरेश बागरेचा, तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री अनिता कोठारी, थली महिला मंडल, महावीर इंटरनेशनल मरूधर के वीर विनोद संकलेचा, तेयुप के सागर सालेचा आदि ने अपनी संस्थाओं की गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी। पौधारोपण कार्यक्रम में विशेष रूप से रेलवे के डॉ0 राजेश मोदी, डॉ0 उमेश सोलंकी, उत्तर तेरापंथी सभा के पूर्व मंत्री मुकन भंसाली उपस्थित रहीं। सेवा अर्थ ट्रस्ट की समन्वयक संध्या यादव ने आभार ज्ञापित किया।