मानव सेवा को समर्पित वृहद उपक्रमों का शुभारंभ
चेन्नई
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्त्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद, चेन्नई द्वारा आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल स्टोर, आचार्य तुलसी डेंटल केयर एवं डिजिटल एक्स-रे मशीन का लोकार्पण जैन संस्कार विधि से किया गया। उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम में अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी ने अध्यक्षता करते हुए तेरापंथ युवक परिषद, चेन्नई को इस वृहद आयोजन के लिए शुभकामनाएँ संप्रेषित की। आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के उद्घाटन से पूर्व साध्वी अणिमाश्री जी ने मंगलपाठ सुनाया। कार्यक्रम में अभातेयुप से उपाध्यक्ष अमित नाहटा, महेश बाफना, महामंत्री मनीष दफ्तरी, कोषाध्यक्ष दिनेश पोखरणा, निवर्तमान अध्यक्ष विमल कटारिया ने तेयुप, चेन्नई को ऐतिहासिक आयोजन के लिए बधाई संप्रेषित की। तेयुप अध्यक्ष रमेश डागा ने इस वृहद आयोजन के लिए संपूर्ण परिषद एवं दानदाताओं को साधुवाद दिया। परिषद की तरफ से प्रायोजक परिवार रणजीतमल कंचन देवी छल्लानी, ज्ञानचंद राकेश कुमार आंचलिया, शोभालाल मुकेश कुमार बाफना, तनसुखलाल दिलीप नाहर, देवीलाल पुष्पा बाई रांका परिवार का सम्मान किया गया।
व्यासरपाड़ी एमकेडी नगर, तेरापंथ ट्रस्ट द्वारा अभातेयुप परिवार का सम्मान किया गया। विभिन्न चरणों में आयोजित इस समारोह का संचालन परिषद उपाध्यक्ष मुकेश नौलखा ने किया। आभार ज्ञापन निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीण सुराणा एवं मंत्री विशाल सुराणा ने किया। शनिवारीय सामायिक साध्वीश्री जी के सान्निध्य में पुलल में की गई।
साध्वी अणिमाश्री जी के सान्निध्य में आचार्य महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्त्वावधान में व्यक्तित्व विकास कार्यशाला ‘आरोहण’ का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन करवाया। किशोर मंडल, चेन्नई के द्वारा विजय गीत का संगान किया गया। कार्यशाला में साध्वीश्री जी ने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए, कामयाबी के शिखर को छूने के लिए, अखंड व्यक्तित्व निर्माण के लिए, खुशहाल जीवन एवं आध्यात्मिक उत्थान के लिए शक्ति, भक्ति और अनुरक्ति का आरोहण जरूरी है। साध्वीश्री जी ने आगे कहा कि आरोहण के 3 सूत्र हैंपहला वचन का पक्का, दूसरा आचरण का पक्का और तीसरा चिंतन सदैव उच्च रहे। साध्वीश्री जी ने इन तीनों सूत्रों को युवा शक्ति को स्वयं के जीवन में उतारने की प्रेरणा दी।
तेयुप अध्यक्ष रमेश डागा ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में साध्वीवृंद ने गीतिका का संगान कर परिषद में
ऊर्जा का संचार किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी ने चेन्नई परिषद की सराहना करते हुए कहा कि यह जागरूक परिषद है और यहाँ नाम में नहीं काम
में विश्वास किया जाता है। निवर्तमान अध्यक्ष विमल कटारिया ने अपने
वक्तव्य में कहा कि साध्वी अणिमाश्री जी युवकों को आरोहण का मार्ग
दिखाती हैं। अभातेयुप महामंत्री मनीष दफ्तरी ने चेन्नई परिषद के कार्यों की सराहना की।
इस कार्यशाला में सभा अध्यक्ष प्यारेलाल पितलिया, महिला मंडल अध्यक्षा शांतिदूत दुधोड़िया, एटीडीसी के राष्ट्रीय प्रभारी भरत मरलेचा, परिषद प्रभारी पवन मांडोत ने अपनी भावाभिव्यक्ति दी। कार्यशाला में विविध उपक्रमों के शुभारंभ में आर्थिक सहयोग देने वाले परिवारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में तेयुप, चेन्नई के सभी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सुराणा ने एवं आभार ज्ञापन विशाल सुराणा ने किया।