मंगल प्रवेश
जोरावरपुरा।
साध्वी सूरजप्रभाजी का जोरावरपुरा, तेरापंथ भवन में चातुर्मास के लिए मंगल प्रवेश हुआ। साध्वीश्री जी ने नोखा तेरापंथ भवन में विराजित शासन गौरव साध्वी राजीमती जी के मंगलपाठ सुनने के पश्चात श्रावक समाज के साथ जैन चौक, लाहोटी चौक होते हुए श्रावक समाज से आज्ञा लेकर जोरावरपुरा तेरापंथ भवन में प्रवेश किया। प्रवेश के बाद साध्वीश्री जी ने मंगल मंत्रों का अनुष्ठान करवाया। साध्वी सूरजप्रभाजी की गीतिका का संगान हुआ। साध्वी लावण्ययशा जी ने कहा कि जैसे सावन में धरती पर कितनी हरियाली रहती है, उसी प्रकार चातुर्मास में भी तप, जप, सामायिक, स्वाध्याय आदि से चातुर्मास भी हरा-भरा रहे। साध्वी विधिप्रभाजी, साध्वी नैतिकप्रभाजी ने भी गीतिका का संगान किया। स्थानीय महिला मंडल ने सामुहिक गीतिका द्वारा साध्वीश्री जी का स्वागत किया। स्वागत के क्रम में कन्या मंडल की खुशबू पारख, रतनलाल मरोठी, शकुंतला मरोठी, तेयुप अध्यक्ष सुरेंद्र बुच्चा आदि सभी ने अपने-अपने वक्तव्य से साध्वीश्री जी का स्वागत किया। सुरेंद्र बुच्चा ने साध्वीश्रीजी के स्वास्थ्य के प्रति मंगलकामना की। कार्यक्रम का संचालन मोनिका बुच्चा ने किया।