आचार्य महाप्रज्ञ के 103वें जन्म दिवस समारोह के आयोजन
अमराईवाड़ी-ओढ़व
शासनश्री साध्वी सरस्वती जी के सान्निध्य में आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी के 103वें जन्म दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री जी के नवकार मंत्र से हुई। ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी हर्षिता एवं हिया सिंघवी द्वारा महाप्रज्ञ अष्टकम् से मंगलाचरण हुआ। तेरापंथ सभा, अमराईवाड़ी के अध्यक्ष रमेश पगारिया ने स्वागत वक्तव्य किया। महिला मंडल अध्यक्षा संगीता सिंघवी, उपासिका मंजु गेलड़ा, सेजल मांडोत और तेयुप अध्यक्ष हेमंत पगारिया ने महाप्रज्ञ जी के जन्मदिवस पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
साध्वी परमार्थप्रभा जी, साध्वी तरुणप्रभाजी और साध्वी नंदिताश्री जी ने आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी के लिए रचित कविताओं एवं इतिहास की जानकारी दी। साध्वी संवेगप्रभा जी ने आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी के जीवन पर गीत और कुछ घटनाओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन तेरापंथ सभा के मंत्री गणपत हिरण ने किया। आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री हितेश चपलोत ने किया। कार्यक्रम में सभा के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंडालिया, सभा के उपाध्यक्ष दिनेश सिंघवी, सभा के मनोहर दुगड़, राकेश चिप्पड़, मदन डांगी, अशोक सिंघवी, सभा के मीडिया प्रभारी निर्मल ओस्तवाल, ओमप्रकाश सिंघवी, जितेंद्र गेलड़ा, महिला मंडल की बहनें और तेयुप के मीडिया प्रभारी मुकेश सिंघवी, दिलीप सिसोदिया, रवि चंडालिया, पंकज डांगी, विपुल मांडोत, हर्षित चिप्पड़, नवरत्न चिप्पड़ आदि अनेक गणमान्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सफल रहा।