अणुव्रत समिति ने मनाया विश्व नशा विरोध दिवस
गुवाहाटी।
अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोध दिवस के उपलक्ष्य में गुवाहाटी के सौजन्य से नुक्कड़ नाटक ‘संस्कार’ के जरिए नगर के लालगणेश तीनाली, फटाशिल आमबड़ी तिनाली और कुमारपाड़ा पांचआली पर नशामुक्ति विरोध का संदेश दिया गया। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बजरंगलाल डोषी ने बताया कि किसी भी तरह का नशा समाज के लिए अभिशाप है। अणुव्रत समिति सदैव नशे का विरोध करती आई है। अणुव्रत समिति के मंत्री पवन जम्मड़ ने बताया कि इस आयोजन में ब्रदर्स नामक सामाजिक संस्था ने सक्रिय सहयोग देकर नुक्कड़ नाटक करने में अहम भूमिका निभाई।
अणुव्रत समिति के सदस्य व असम के राष्ट्रीय स्तर के मानव अधिकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ0 दिव्य ज्योति सइकिया ने नुक्कड़ नाटक की रचना कर इसका निर्देशन भी किया। इस कार्य में फटाशील पुलिस थाने ने भी सुरक्षा की दृष्टि से अपना सहयोग प्रदान किया। नुक्कड़ नाटक के पश्चात उपस्थित पुलिस अधिकारी को फुलाम गमछा से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था में अणुविभा के आसाम प्रभारी बजरंग बैद, अणुविभा के संयुक्त मंत्री छतरसिंह चौरड़िया ने भी नशामुक्ति पर अपना संबोधन दिया। गुवाहाटी समिति के संयुक्त मंत्री अशोक बोरड़ और जयकुमार भंसाली, कोषाध्यक्ष संजय चोरड़िया, निर्मल बैद, मनोज सेठिया, कंचन केजरीवाल, सुजाता मोर, बाबूलाल सुराणा, सुरेश मालू एवं कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक संपत मिश्र ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।