पब्लिक स्पीकिंग का कार्यक्रम

संस्थाएं

पब्लिक स्पीकिंग का कार्यक्रम

अमराईवाड़ी।
तेयुप द्वारा पब्लिक स्पीकिंग का कार्यक्रम तेरापंथ भवन में रखा गया। इस कार्यक्रम में प्रोविजनल ट्रेनर के रूप में आकाश शाह और सुरभि शाह को बुलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र से हुई, तेयुप मंत्री हितेश चपलोत और पिंकी सिंघवी ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी सदस्यों का कुमकुम से तिलक कर उनका स्वागत किया। ट्रेनर का परिचय मीडिया प्रभारी मुकेश सिंघवी ने दिया। स्वागत वक्तव्य तेयुप के अध्यक्ष हेमंत पगारिया ने किया। सुरभि शाह और आकाश शाह ने कार्यक्रम की शुरुआत की। Fathers Day Special  पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी जो माता-पिता से कहीं न कहीं दूर होती जा रही है वो नहीं होना चाहिए। हम अपने माता-पिता का सम्मान किस तरह करें और किस तरह उनके चेहरों पर खुशियाँ लाकर अपने आपको समृद्ध कर सकें, उसकी जानकारी दी। सभा के अध्यक्ष रमेश पगारिया, तेयुप के उपाध्यक्ष विपुल मांडोत ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के प्रायोजक दिनेश सिंघवी को शॉल, माला से सम्मानित किया गया। पधारे हुए सभी सदस्यों का मंत्री हितेश चपलोत ने आभार ज्ञापित किया।