चातुर्मासिक मंगल प्रवेश श्रावक्त्व विकास कार्यशाला का आयोजन
भुज।
मुनि डॉ0 पुलकित कुमार जी एवं मुनि आदित्य कुमार जी का दिव्य मैत्री रैली के साथ भुज तेरापंथ भवन में चातुर्मासिक प्रवेश हुआ। इस अवसर पर गांधीधाम चातुर्मास करने वाले मुनि निकुंज कुमार जी एवं मुनि मार्दव कुमार जी की उपस्थिति रही। कच्छ क्षेत्र से फतेहगढ़, रापर, गांधीधाम, अंजार, मुद्रा, मांडवी, नारायणपर, माधापर आदि सभाओं से अच्छी संख्या में श्रावक समाज उपस्थित था। स्वागत समारोह के पश्चात कच्छ सौराष्ट्र स्तरीय श्रावकत्व विकास कार्यशाला तेरापंथी महासभा के तत्त्वावधान में मुनिश्री के सान्निध्य में आयोजित हुई। कार्यक्रम में मंगलाचरण महिला मंडल, कन्या मंडल, स्वागत भाषण वाडीलाल मेहता, तेयुप से महेश गांधी, अस्मिता बाबरिया, नरेंद्र मेहता, सुरेश सुराणा आदि अनेक वक्ताओं ने गीत एवं वक्तव्य के द्वारा विचार प्रस्तुत किए। कार्यशाला में मुनि पुलकित कुमार जी की विशेष प्रेरणा से पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री महाश्रमण जी को कच्छ की धरती पर चातुर्मास हेतु निवेदन की पाँच सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया गया एवं अहमदाबाद में बड़े रूप में चातुर्मास अर्जी करने का निर्णय श्रावक समाज द्वारा लिया गया। तेयुप, भुज द्वारा कच्छ चातुर्मास अर्जी के संदर्भ में लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन महेश मेहता, जीतूभाई सेठिया, आदर्श संघवी ने किया।