महान दर्शनिक एवं महान साहित्यकार थे आचार्यश्री महाप्रज्ञ

संस्थाएं

महान दर्शनिक एवं महान साहित्यकार थे आचार्यश्री महाप्रज्ञ

जोधपुर।
जैन तेरापंथ धर्मसंघ के दसवें आचार्य, महान दार्शनिक, महान साहित्यकार आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी के 103वें जन्म दिवस का आयोजन तेरापंथ समाज द्वारा आयोजित किया गया। अणुव्रत समिति द्वारा सहभागिता दर्ज कराई गई। रतननगर में शासनश्री साध्वी सत्यवती जी के सान्निध्य में आयोजित अभ्यर्थना व अंत्याक्षरी कार्यक्रम में व पावटा में शासनश्री कुंथुश्री जी व शास्त्रीनगर में साध्वी जिनबाला जी के सान्निध्य में आयोजित हुए अभिवंदना कार्यक्रम में अणुव्रत समिति अध्यक्षा सुधा भंसाली, शर्मिला, रूपचंद, भूपेश तातेड़ आदि ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम में सरदारपुरा व जोधपुर से सभा, तेयुप, महिला मंडल आदि के पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर साध्वीवृंद द्वारा आचार्य महाप्रज्ञ जी के जीवन पर गीत और संभाषण द्वारा प्रकाश डाला। इस अवसर पर पावटा स्थित हनवंत गार्डन में शासनश्री साध्वी कुंथुश्री जी को अणुव्रत विशेषांक भेंट किया गया।