एक महामानव ने मानवता के उत्थान के लिए अवतार लिया

संस्थाएं

एक महामानव ने मानवता के उत्थान के लिए अवतार लिया

सेलम।
एमजी रोड स्थित उत्तमचंद चोरड़िया के निवास स्थान पर आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी का जन्म दिवस साध्वी लावण्यश्री जी के सान्निध्य में मनाया गया। साध्वी लावण्यश्री जी ने कहा कि एक महामानव ने मानवता के उत्थान के लिए अवतार लिया। माँ बालू की कुक्षि से नीले गगन के नीचे खुले आँगन में एक होनहार बालक ने जन्म लिया। कोई-कोई ऐसे विरले व्यक्ति होते हैं जो अपने पल-पल का यथार्थ उपयोग कर कहाँ से कहाँ पहुँच जाते हैं। उसका साक्षात् उदाहरण है-योगीराज आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी। साध्वी सिद्धांतश्री जी एवं साध्वी दर्शितप्रभाजी ने संस्कृत गीत के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। साध्वी दर्शितप्रभा जी ने अपने आराध्य के प्रति श्रद्धाभिव्यक्ति दी। अभातेममं कार्यकारिणी सदस्या मंजुला डूंगरवाल, सभा अध्यक्ष राजेश भंसाली, महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष उच्छब डूंगरवाल, महिला मंडल, सेलम आदि ने गीत, कविता व वक्तव्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन साध्वी सिद्धांतश्री जी ने किया।