विवाह संस्कार

विविध

नोखा।

विवाह संस्कार

नोखा।
देशनोक निवासी जयचंदलाल भूरा की सुपुत्री समता का विवाह नोखा निवासी झंवरलाल बैद के सुपुत्र अरिहंत बैद के साथ जैन संस्कार विधि से संपन्न हुआ। संस्कारक इंदरचंद बैद एवं गोपाल लुणावत ने विधिवत जैन संस्कार विधि का महत्त्व बताया। बड़ी संख्या में गणमान्यजनों ने उपस्थित होकर नवदंपति को मंगलास्नेह से अभिषिक्त किया।