शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन
अयनावरम, चेन्नई
मुनि सुधाकर जी के सान्निध्य में तेयुप, चेन्नई के नवमनोनीत अध्यक्ष विकास कोठारी के नेतृत्व में नवगठित तेयुप की टीम का शपथ ग्रहण और ‘हमारा संघ, हमारा दायित्व’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन श्री जैन दादावाड़ी, अयनावरम के प्रांगण में किया गया। मुनि सुधाकर जी ने कहा कि हमारी साधना संघीयबद्ध है, हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें मनुष्य जन्म मिला। हम भाग्यशाली है कि हमें जैन कुल मिला एवं उसमें हमें गौरवशाली तेरापंथ धर्मसंघ मिला। नवमनोनीत तेयुप अध्यक्ष विकास कोठारी के साथ टीम को मुनिश्री ने पावन पाथेय प्रदान किया। मुनि नरेश कुमार जी ने गीत के संगान के साथ कहा कि जो विनय, व्रत, संयम का सम्यक् पालन करता है, उसका जीवन मंगल होता है।
इससे पूर्व नमस्कार महामंत्र से प्रारंभ कार्यक्रम में युवा साथियों ने विजय गीत का संगान किया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन तेयुप पूर्वाध्यक्ष एमजी बोहरा ने किया। महिलाओं ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। तेयुप पूर्वाध्यक्ष गजेंद्र बोहरा ने नवमनोनीत पदाधिकारियों का परिचय दिया। निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश नवलखा ने शुभाषंसा के साथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने के साथ दायित्व हस्तांतरण किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास कोठारी ने अभातेयुप के त्रिआयामोंµसेवा, संस्कार, संगठन के विभिन क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा अपने पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों का चयन करते हुए उन्हें शपथ ग्रहण करवाई। तेरापंथी महासभा से ज्ञानचंद आंचलिया, तेरापंथ सभाध्यक्ष उगमराज सांड, तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड साहूकारपेट के प्रबंध न्यासी विमल चिप्पड़, तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड मादावरम के प्रबंध न्यासी घीसूलाल बोहरा, महिला मंडल उपाध्यक्ष अलका खटेड़, टीपीएफ प्रेसिडेंट, राकेश खटेड़, अणुव्रत समिति अध्यक्ष ललित आंचलिया, अभातेयुप जैन संस्कारक स्वरूपचंद दांती ने शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष विशाल सुराणा ने तथा आभार ज्ञापन मंत्री संदीप मूथा ने किया।