सहजयोग के साधक थे आचार्यश्री तुलसी

संस्थाएं

सहजयोग के साधक थे आचार्यश्री तुलसी

मोखुंदा।
श्री वर्धमान स्थानक, मोखुंदा में साध्वी प्रांजल प्रभाजी , साध्वी रुचिप्रभाजी एवं साध्वी गौतमप्रभाजी के सान्निध्य में आचार्यश्री तुलसी की 26वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के द्वारा किया गया। स्थानीय महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण किया गया। मोहनलाल पोखरना अतिथियों का स्वागत किया। साध्वी प्रांजलप्रभाजी ने आचार्यश्री तुलसी के बारे में कहा कि गुरुदेवश्री तुलसी हर परिस्थिति में दर्पण की तरह तटस्थ एवं निर्लिप्त रहे। तेरापंथ सभा आमेट के अध्यक्ष देवेंद्र मेहता, आमेट अणुव्रत समिति के अध्यक्ष दलीचंद कच्छारा, महिला मंडल की अध्यक्ष मीना गेलड़ा, राजाबाबू, उपासिका शांता जैन ने अपने आराध्य के प्रति गीतिका संभाषण द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की। साध्वी गौतमप्रभाजी ने गीतिका द्वारा आचार्यश्री तुलसी के अवदानों को प्रस्तुत किया। स्थानीय मोखुंदा तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कन्हैयालाल गुगलिया ने आभार ज्ञापन किया। आमेट, लावासरदारगढ़, जिल्लोला, अगरिया आदि क्षेत्रों से अच्छी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई साध्वी रुचिप्रभाजी ने कार्यक्रम का संचालन किया।