चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के आयोजन
कोयंबटूर
चातुर्मास का समय त्याग, तपस्या एवं निर्जरा का समय हैं इस समय लोगों को ज्यादा से ज्यादा समय धर्मानुष्ठान में लगाना चाहिए। उक्त विचार साध्वी उज्ज्वलप्रभाजी ने तेरापंथ भवन में चातुर्मासिक प्रवेश के समय व्यक्त किए। इस अवसर पर साध्वी अनुप्रेक्षाश्री ने कहा कि चातुर्मासिक प्रवेश हुआ है। अब हमें आध्यात्मिक प्रवेश करना है। इस अवसर पर साध्वीवृंद ने सामुहिक गीतिका प्रस्तुत की।इस अवसर पर तेरापंथ सभा के उपाध्यक्ष प्रकाश बोथरा, तेयुप, महिला मंडल अध्यक्षा मंजु गीड़िया, अणुव्रत समिति से मुकेश बोथरा, तेरापंथ ट्रस्ट से आलोक दुगड़, महासभा कार्यकारिणी सदस्य अजय बुच्चा, मुमुक्षु पथ की ओर अग्रसर अंजली सिंघवी, अभातेयुप जेटीएन प्रभारी चेन्नई के संतोष सेठिया, नेत्रदान प्रभारी कोमल डागा, तेयुप प्रभारी सोनू डागा, मोहनलाल बुच्चा, तिरुपुर सभा के मंत्री भंसाली ने अपने विचार गीतिका एवं वक्तव्यों के माध्यम से प्रस्तुत किए। इस अवसर पर तेरापंथ सभा, ईरोड का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित था। महासभा कार्यकारिणी सदस्य अजय बुच्चा ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन हेमा भंसाली ने किया।