संस्कार निर्माण शिविर

संस्थाएं

संस्कार निर्माण शिविर

बरेटा मंडी, पंजाब।
उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार जी के सान्निध्य में बरेटा तेरापंथ भवन में शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविरार्थी बच्चों की आवास, भोजन एवं प्रशिक्षण का सारा कार्यक्रम ग्रीनलैंड स्कूल में रखा गया। स्कूल के चेयरमैन मंगलराय बंसल, मंजु देवी बंसल ने शिविरार्थियों की सारी व्यवस्थाओं का दायित्व और मनोयोग से संपादित किया। शिविर में आसन, प्राणायाम, ध्यान के साथ-साथ कंठस्थ ज्ञान और तत्त्वज्ञान का सुंदर क्रम रहा। बच्चों का उत्साह सभी के लिए संतोषजनक रहा। शिविर में जगदीश जैन, प्रवीण जैन, राजन जैन, अमित जैन, पुनीत जैन, हर्षित जैन, गंगा जैन, धवल जैन सहित पवन नवलखा एवं पंजाब, हरियाणा से पधारे अभातेयुप के पदाधिकारियों की अहम भूमका रही।
पंजाब प्रांतीय सभा के अध्यक्ष केवल गोयल ने समय-समय पर शिविरार्थियों को संभाला। अरिहंत गोयल, गौरव जैन का भी सहयोग रहा। समापन समारोह में पंजाब प्रांतीय सभा के चेयरमैन सुरेंद्र मित्तल, अध्यक्ष केवल गोयल, एक्स एमएलए मंगलराय बंसल, सुनील खुल्लर, विनोद देवी सुराणा, अरिहंत गोयल आदि ने मुनिश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। कार्यक्रम का संयोजन प्रवीण जैन ने किया। पंच दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर के श्रेष्ठ शिविरार्थी बनने का गौरव हेमंत जैन को मिला। नमन जैन ने विशिष्ट शिविरार्थी का सम्मान प्राप्त किया। कार्तिकेय को तृतीय स्थान के साथ पुरस्कृत किया गया।