अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के विविध आयोजन

संस्थाएं

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के विविध आयोजन

कांकरोली
शासनश्री मुनि रविंद्र कुमार जी एवं मुनि अतुल कुमार जी के सान्निध्य में महावीर मंच एवं तेयुप के तत्त्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रज्ञा विहार कांकरोली में आयोजित किया गया। मुनि अतुल कुमार जी ने कहा कि योग उतना ही प्राचीन है जितना मनुष्य। योग के द्वारा लोग अपने आपको निरोग रख सकते हैं। योग का मतलब है जोड़ना, खुद में ऊर्जा को समाहित करना, शरीर, मन और आत्मा को मजबूत और खूबसूरत बनाना। रोगमुक्त जीवन जीने की चाहत हो तो नियमित योग करने की आदत डालिए। मुनिश्री ने कहा कि योग एक अनुशासन है, यह चित्त और वृत्तियों का निरोध है। योग ना सिर्फ मनुष्य के मस्तिष्क और शरीर की एकता को संगठित करता है, बल्कि यह मनुष्य के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का काम करता है। स्वागत उद्बोधन महावीर मंच अध्यक्ष सुशील बड़ाला ने दिया। योग मुद्रा प्रशिक्षिका कुसुम बाफना ने योग प्राणायाम के प्रयोग करवाए। स्वागत सम्मान अनिल बम्बोरी, प्रकाश सोनी, तेरापंथी सभा अध्यक्ष देवीलाल हिंगड़, अध्यक्ष स्थानकवासी समाज भरत शर्मा एवं नंदकुमार शर्मा (योग मुद्रा फाउंडेशन डायरेक्टर) का किया गया। इंद्रा पगारिया तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा, निखिल कच्छारा तेयुप अध्यक्ष को सम्मान पत्र एवं उपरना भेंट किया गया। योग शिविर में काफी संख्या में साधक-साधिकाएँ उपस्थित थे।