ज्ञानशाला कार्यक्रम: रोल मॉडल बने पेरेंट्स

संस्थाएं

ज्ञानशाला कार्यक्रम: रोल मॉडल बने पेरेंट्स

पल्लावरम।
तेरापंथ भवन में साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी के सान्निध्य में ‘ज्ञानशाला मॉल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पल्लावरम के ज्ञानार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीवृंद के संस्कार गीत से हुआ। ज्ञानार्थियों द्वारा ज्ञानशाला मॉल की प्रस्तुति दी। एक भावपूर्ण नाटिका के द्वारा उन्होंने अपेक्षित संस्कारों की विविध संस्कारों की आइटम्स लेकर आए और आह्वान किया कि सभी जन उनके बच्चों के लिए ये प्रोडक्ट्स खरीदें। ज्ञानशाला के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों को दिशा दर्शन देते हुए कहा कि बच्चों के प्रथम रोल मॉडल उनके माता-पिता होने चाहिए। आप बच्चों पर समय इन्वेस्ट करें, संवाद करें, संस्कारों की सौगात दें, जीवन मूल्यों का संवर्धन करें। आपकी अजागरूकता बच्चों के भविष्य पर बुरा प्रभाव डाल सकती है। ज्ञानार्थियों को आजीवन नशामुक्त रहने के लिए संकल्पित रहन है। संघ और संघपति के प्रति दृढ़ आस्था रखकर महानता की मंजिल हासिल करना है। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानशाला प्रशिक्षिका सुधा मरलेचा ने किया।