दृढ़ संकल्पी और आत्मबली थे आचार्य तुलसी
सूरत।
मुनि उदित कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ महिला मंडल, सूरत के तत्त्वावधान में आचार्यश्री तुलसी का महाप्रयाण दिवस का आयोजन महावीर ग्रीन सोसाइटी, पाल में हुआ। इस अवसर पर मुनि उदित कुमार जी ने कहा कि आचार्यश्री तुलसी एक महान युगदृष्टा आचार्य थे। उन्होंने अपने जीवन में केवल तेरापंथ और जैन धर्म के विकास के लिए ही काम नहीं किया, अपितु समग्र मानव जाति को लक्ष्य में रखकर काम किए। वे एक दृढ़ संकल्पी एवं आत्मबली युगपुरुष थे। वे एक वचन सिद्ध महापुरुष थे, उनके अनेक प्रसंग इस वचन सिद्धि के साथ जोड़े जा सकते हैं। मुनि अनंत कुमार जी ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल, सूरत की अध्यक्ष राखी बैद ने स्वागत भाषण दिया। अभतेममं की महामंत्री मधु देरासरिया, तेरापंथी सभा के अध्यक्ष नरपत कोचर, अडाजन सभा के मंत्री सुनील गुगलिया, वरिष्ठ उपासक अशोक संघवी एवं अन्य वक्ताओं ने गुरुदेव तुलसी के को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बहनों ने परिसंवाद प्रस्तुत किया। मुमुक्षु रिजूल जैन ने कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम का प्रारंभ महिला मंडल द्वारा मंगल संगान से हुआ। ज्ञानशाला के बच्चों ने तुलसी अष्टकम् प्रस्तुत किया। आभार ज्ञापन पूनम गुजरानी ने किया। कार्यक्रम का संचालन जयंती बेन सिंघी ने किया।