नामकरण संस्कार

नामकरण संस्कार

जयपुर
छतरमल-भारती देवी चोरड़िया के सुपौत्र व सुनील कुमार-निशा चोरड़िया के सुपुत्र एवं सुरेंद्र-ममता देवी दुगड़ के दोहिते का नामकरण संस्कार जैन संस्कार विधि से उनके आवास पर संपन्‍न करवाया।
धी संस्कारक प्रवीण जैन ने विधि-विधानपूर्वक मांगलिक मंत्रोच्चार के समवेत स्वरों का संगान करते हुए संपन्‍न करवाया। कार्यक्रम में तेयुप के कार्यवाहक अध्यक्ष श्रेयांस बैंगानी एवं धी संस्कारक प्रवीण जैन ने परिषद की ओर से मंगलभावना पत्रक एवं नामकरण पत्रिका भेंट कर शुभकामनाएँ व्यक्‍त की।