चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के आयोजन
रोहिणी, दिल्ली
साध्वी डॉ0 कुंदनरेखा जी का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर तेरापंथी सभा, दिल्ली के अध्यक्ष सुखराज सेठिया ने कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ प्राणवान धर्मसंघ है। एक गुरु के अनुशासन में निरंतर गतिशील है। गुरुदेव की महती कृपा कर रोहिणी क्षेत्र में साध्वी डॉ0 कुंदनरेखा जी का चातुर्मास फरमाकर हमको उपकृत किया है।दिल्ली सभा के पूर्व अध्यक्ष गोविंद बाफना ने कहा कि यह दिल्लीवासियों के लिए सौभाग्य का विषय है कि उन्हें साध्वी कुंदनरेखा जी का चातुर्मास प्राप्त हुआ। साध्वीश्री ऊर्जावान हैं, निश्चित रूपेण इस चौमासे में धर्म प्रभावना अधिक होगी, हमारा विश्वास है। महासभा के प्रभारी के0के0 जैन ने सर्वप्रथम श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया और चातुर्मास सफलता की मंगलकामना की। तेममं, दिल्ली अध्यक्षा मंजु जैन ने कहा कि जिस क्षेत्र में अध्यात्म की गंगा प्रवाहमान होती है, वह क्षेत्र अध्यात्म में निष्णात बन आत्मा के समीप रह सकता है। पश्चिम विहार के अध्यक्ष सुशील जैन, पालम सभा के अध्यक्ष ईश्वर जैन, रोहिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष गिरीश जैन, निवर्तमान अध्यक्ष मदनलाल जैन, दक्षिण दिल्ली के अध्यक्ष संजय चोरड़िया, तेयुप के अध्यक्ष विकास सुराणा आदि सभी ने चातुर्मासिक प्रवेश पर शुभकामनाएँ प्रकट कीं एवं गुरुदेव के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर महिला मंडल, तेयुप राजू राखेचा एवं विमल सुराणा ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किया। रोहिणी सभा के अध्यक्ष विजय जैन ने अपने भाव व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन रोहिणी सभा के कोषाध्यक्ष पराग जैन ने किया। साध्वी सौभाग्ययशा जी ने कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ गौरवशाली धर्मसंघ है। आज हमें अतिरिक्त प्रसन्नता हो रही है कि गुरुदेव के इंगित अनुसार साध्वीश्री जी चातुर्मास हेतु भवन में पधार गई हैं। धर्माराधना प्रवर्धमान रहे, ऐसी मंगलकामना की।