तेरापंथ स्थापना दिवस
अमराईवाड़ी-ओढ़व।
साध्वी सरस्वती जी के सान्निध्य में सिंघवी भवन में 263वाँ तेरापंथ स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। साध्वीश्री जी के महामंत्रोच्चार से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। साध्वी संवेगप्रभाजी ने कहा कि आचार्य भिक्षु धर्म रथ के सारथी थे। शासनश्री साध्वी सरस्वती जी ने कहा कि तेरापंथ की आधारशिला है मेवाड़ की पथरीली भूमि, चंद्रप्रभु का मंदिर यक्ष का आयतन भयावह स्थान, न हवा, न प्रकाश, केलवा की अंधेरी ओरी किंतु आचार्य भिक्षु के भीतर प्रकाश के दीप जल उठे और उन्होंने शुभ मुहूर्त में शुभ क्षणों में भगवान महावीर को संबोधित कर कहाµहे प्रभो यह तेरा पंथ। कार्यक्रम में सभा, तेयुप, महिला मंडल एवं स्थानकवासी समाज की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम सफल रहा।