वृक्षारोपण व सेवा कार्य
रायगढ़।
अणुव्रत समिति, मुंबई के अंतर्गत उपसमिति रायगढ़ द्वारा जिला परिषद की एक स्कूल के प्रांगण में 45 वृक्षारोपण किया साथ ही अणुव्रत बुक बैंक प्रोजेक्ट के अंतर्गत बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु अणुव्रत विद्यार्थी एवं शिक्षक नियम के स्टिकर लगाकर 2 कम्प्यूटर वितरित किए। विभाग प्रभारी सीमा बाबेल ने उपस्थित सभी बच्चों और शिक्षकों को अणुव्रत की जानकारी दी और विद्यार्थी और शिक्षक नियम पढ़कर अपने भीतर उतारकर पालन करने का प्रयास करने के लिए कहा। अणुव्रत के ग्यारह नियम और अणुव्रत के कार्यों की स्कूल के प्रबंधन और टीचर्स ने अणुव्रत समिति की प्रशंसा की और रोपे गए वृक्ष की देख-रेख करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विभाग प्रभारी सीमा बाबेल, जितेंद्र बाबेल, आशीष मेहता, पंकज सोनी, कृष्णा जैन, दर्पण जैन, समृद्धि जैन के साथ रोटरी क्लब ऑफ पनवेल एली के प्रेसिडेंट स्वाति लिखिते, सेक्रेटरी आदित्य जोशी व पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।