योग दिवस के विविध आयोजन
चेन्नई
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अणुविभा के तत्त्वावधान में अणुव्रत समिति, चेन्नई द्वारा योगाभ्यास का एक सत्र आयोजित हुआ। चेन्नई उपनगर स्थित तमिलनाडु स्पेशल पुलिस प्रशिक्षण रेजिमेंटल केंद्र, आवडी क्षेत्र में आयोजित इस योगाभ्यास कार्यक्रम का संचालन योग प्रशिक्षक सेजल जैन ने किया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया। अणुव्रत समिति अध्यक्ष ललित आंचलिया ने अणुव्रत समिति, चेन्नई के इतिहास और समिति की गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी एवं आयोजन की आयोजना के लिए पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का आभार व्यक्त किया।
डेप्युटी कमांडेंट सेंथिल ने अणुव्रत समिति टीम का स्वागत किया। सबइंस्पेक्टर शर्मिला ने अणुव्रत समिति की इस पहल पर धन्यवाद ज्ञापित किया। अणुव्रत समिति, चेन्नई के निवेदन पर आईपीएस ऑफिसर विजयलक्ष्मी ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। 142 कैडेट्स और 6 ऑफिसर की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम सफल रहा। कार्यक्रम में अणुव्रत समिति, चेन्नई के अध्यक्ष ललित आंचलिया, मंत्री अरिहंत बोथरा, समिति सदस्य एवं पूर्व मंत्री जितेंद्र समदड़िया भी उपस्थित थे।