तेरापंथ स्थापना दिवस के विविध आयोजन
केलवा
साध्वी पावनप्रभा जी के सान्निध्य में 263वाँ स्थापना दिवस भिक्षु नगरी केलवा में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम लगभग चार चरणों में चलाµसर्वप्रथम पहले चरण में प्रातःकाल में अंधेरी ओरी में साध्वी पावनप्रभा जी और समणी कुसुमप्रज्ञा जी के सान्निध्य में ओम भिक्षु के जप घंटे में लगभग तीन लाख बार जाप अनुष्ठान संपन्न हुआ। कार्यक्रम का दूसरा चरण साध्वीश्री जी के सान्निध्य में भिक्षु अभिवंदना का कार्यक्रम भिक्षु स्मृति स्थल तेरापंथ सभा भवन में रखा गया। इस अवसर पर साध्वीश्री जी ने कहा कि आज गुरुपूर्णिमा है आज के दिन ही संत भीखण जी ने भाव दीक्षा स्वीकार की थी। शुद्ध संयम आराधना का संकल्प किया था। कार्यक्रम का मंगलाचरण साध्वी आत्मयशा जी, साध्वी अजययशा जी के भिक्षु अष्टकम् स्त्रोत उच्चारण से हुआ। लगभग 22 श्रावक-श्राविकाओं ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी।
कार्यक्रम का तीसरा चरण भिक्षु भूमि से एक रैली निकाली गई, इस रैली में तेरापंथ सभा, केलवा, तेयुप, महिला मंडल, किशोर मंडल, ज्ञानशाला और आचार्य भिक्षु मित्र मंडल (मुंबई) के सभी सदस्य अपने गणवेश में उपस्थित थे। रैली मुख्य बाजार से होते हुए भिक्षु विहार पहुँची। कार्यक्रम का चौथा चरण विशाल धम्म जागरण का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासभा सहमंत्री अमित कुमार चंडालिया, पूर्व न्यायाधीश बसंतीलाल बाबेल, जिला कांग्रेेस कमेटी के अध्यक्ष हरि सिंह राठौड़, स्थानीय सभा के अध्यक्ष सुभाष कोठारी थे। कार्यक्रम के मुख्य गायक कलाकार ऋषि दुगड़, अभिलाषा बांठिया, पीपाड़ा सिस्टर्स एवं झील और जागृत कोठारी ने सुमधुर संगीत से पूरे वातावरण को भिक्षुमय बना दिया।
तेरापंथ सभा के अध्यक्ष सुभाष कोठारी नेे आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का मंगलाचरण महिला मंडल, केलवा के द्वारा गीतिका से किया गया। कार्यक्रम में ही सभा का शपथ ग्रहण समारोह भी रखा गया। जिसमें पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कोठारी ने शपथ ग्रहण करवाई। तत्पश्चात कार्यक्रम के मध्य सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों और कलाकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आभार ज्ञापन मुकेश कोठारी द्वारा किया गया और संचालन दिनेश कोठारी तथा लक्की कोठारी ने किया।